लखनऊ, जून 24 -- राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में जुटे कर्मचारी और शिक्षकों ने मंगलवार को बीएन सिंह प्रतिमा पर भूख हड़ताल कर लंबित मुद्दे रखे। संगठनों के पदाधकारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली समेत कई लंबित मांगों का मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पुलिस आयुक्त को सौंपा। नेताओं ने कहा कि सरकार कर्मचारी संगठनों की नहीं सुन रही है। सभी ने सहमति जतायी कि आंदोलन को आगे और बढ़ाया जाए। वर्ना सरकार संगठनों को समाप्त कर देगी। मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने कहा कि आठ वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री ने एक बार भी कर्मचारियों और शिक्षकों की मांगों पर बैठक नहीं की। इनके कई अहम मामले लंबित पड़े हैं। मुख्य सचिव स्तर पर 18 नवंबर 2024 को बैठक हुई थी। उसमें लिए गए निर्णय का आदेश जारी नहीं किया गया है। ...