फरीदाबाद, अगस्त 1 -- फरीदाबाद। पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर शुक्रवार को सभी विभागों के कर्मचारियों ने लघु सचिवालय पर धरना प्रदर्शन किया। यह धरना प्रदर्शन पेंशन बहाल संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष राजेश भाटी के नेतृत्व में किया गया। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के जिला प्रधान व प्रदेश कोषाध्यक्ष चतर सिंह ने बताया कि इससे पूर्व शिक्षकों, कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और दोपहर 3.00 बजे से उपायुक्त कार्यालय सेक्टर 12 फरीदाबाद के समक्ष प्रदर्शन किया। हरियाणा स्कूल लेक्चर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दान सिंह चंदीला, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मुदगिल, डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष भीम सिंह,हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश कोष...