शामली, अगस्त 2 -- शुक्रवार को शिक्षक व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली एवं निजीकरण की समाप्ति को लेकर बाईक रैली निकाली। जो शहर के आरके इंटर कालेज से प्रारंभ होकर कलक्ट्रेट में जाकर संपन्न हुई। जहां उन्होने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को ऑल टीचर्स इम्प्लाईज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय आहवान पर नई पेंशन स्कीम, यूनिफाइड पेंशन स्कीम, निजीकरण, मर्जर के विरोध में तथा पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए शहर के आरके इंटर कालेज से बाइक रैली निकाली। जो शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए कलक्ट्रेट में जाकर संपन्न हुई। रैली में 20 से अधिक विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान उन्होने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। जिसमें कहा कि देशभर में लगभग एक करोड शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी नई पेंशन ...