उन्नाव, जून 25 -- उन्नाव। कलेक्ट्रेट समीप झाड़ी शाह मजार के सामने कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर एक दिवसीय भूख हड़ताल और सत्याग्रह आदोलन हुआ। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली, 50 से कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों के मर्जर समेत 12 सूत्रीय मांगों के समाधान पर आवाज उठाई गई। पदाधिकारियों ने कहा लंबे समय से हम समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे जिस पर कोई गभीरता नहीं दिखाई गई। इस बार भी हमारी मांगों पर सुनवाई न हुई तो बड़े स्तर पर आंदोलन करने की रणनीति तैयार करेंगे। जिलाध्यक्ष एसपी सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन एनपीएस के बाद यूपीएस लाने पर सरकार ने संजीदगी दिखाई लेकिन हम कर्मचारी शिक्षक सिर्फ ओपीएस चाहते है। वहीं हमारे बुढ़ापे का सहारा है। सरकार इसे बहाल करें। जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ...