लखनऊ, जुलाई 17 -- राज्य कर्मचारियों के प्रतिनिधि संगठन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र ने कर्मचारी मसीहा स्व. बीएन सिंह की जन्म तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। प्रदेश के हर जनपद मुख्यालयों में आयोजित सभा के जरिए वर्षों से लंबित मांगों से संबंधित 14 सूत्री मांगपत्र जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री को भेजा। परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष आरके निगम ने बताया कि मांग पत्र में ओपीएस की बहाली, 28 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापित और एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने, समाप्त किये गये भत्तों को सचिवालय भत्ते के समान बहाली समेत 14 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी के जरिए सीएम को भेजा गया है। जहां कर्मचारियों के एक दशक से लंबित समस्याओं का जल्द समाधान करने की गुहार लगाई गई है। इसी क्रम में परिषद के मंडलीय मंत्री राज...