मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- ऑल टीचर्स एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) और नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जारी आंदोलन के तहत 25 नवंबर को देश भर से पहुंचे कर्मचारियों की ओर से दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया गया था। इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम से जुड़े पदाधिकारियोके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इस कार्रवाई के विरोध में पुरानी पेंशन के लिए आंदोलन कर रहे कर्मचारियों और शिक्षकों ने मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर की कॉपी का दहन कर दिया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सन्दीप बडोला ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार व दिल्ली सरकार द्वारा प्रांतीय पदाधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज करके आंदोलन को कु...