प्रयागराज, अगस्त 6 -- पुरानी पेंशन और सेवा सुरक्षा की बहाली, सभी अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण, सिटीजन चार्टर के बेहतर क्रियान्वयन समेत अन्य मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) से जुड़े शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर बुधवार को धरना दिया। प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव ने प्रधानाचार्य पद पर तदर्थ पदोन्नति, एनओसी बगैर ऑनलाइन ट्रांसफर, लिखित परीक्षा के आधार पर प्रधानाचार्य भर्ती, शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा, भर्तियों में आउटसोर्सिंग पर रोक, परिजनों के अंतिम संस्कार पर अवकाश, शिक्षिकाओं के लिए प्रति माह दो दिन का विशेष अवकाश, सार्वजनिक अवकाश के दिन बुलाने पर प्रतिकर अवकाश की व्यवस्था आदि की मांग की। धरना देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, संदीप...