मेरठ, मई 18 -- मवाना। तहसील समाधान दिवस में शनिवार को एसडीएम एवं सीओ ने आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान पुरानी पेंडिंग शिकायतों को लेकर एसडीएम ने नाराजगी जताई और शिकायतों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। 200 शिकायतों में से मौके पर मात्र चार शिकायतों का ही निस्तारण हो पाया। शनिवार को तहसील समाधान दिवस पर फरियादियों की भीड़ रही। एसडीएम दीपक माथुर ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और पुरानी पेंडिंग शिकायत को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सभी शिकायतों का समय से निस्तारण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। पुलिस संबंधित शिकायतें सीओ अभिषेक पटेल ने सुनी। तहसील समाधान दिवस पर विभिन्न विभागों से संबंधित 200 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से चार मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। राशन वितरण में धा...