लखीसराय, जुलाई 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बाजार समिति स्थित पुरानी पुलिस लाइन परिसर अब नए स्वरूप में नजर आएगा। वर्षों से खंडहर में तब्दील यह परिसर अब 123 चयनित होम गार्ड जवानों के लिए प्रशिक्षण केंद्र बनेगा। मंगलवार को होम गार्ड के कमांडेंट अखिलेश ठाकुर स्वयं लखीसराय पहुंचे और प्रशिक्षण केंद्र की तैयारियों का जायजा लिया। कमांडेंट ठाकुर ने पुराने भवनों की भौतिक स्थिति की समीक्षा की और मरम्मत, साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। परिसर में जेसीबी मशीन की सहायता से झाड़ियों और जंगली पौधों की सफाई का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। कई वर्षों से बंद पड़े भवनों के जंग लगे दरवाजों के ताले तोड़े जा रहे हैं ताकि अंदर की सफाई और मरम्मत का काम शुरू किया जा सके। कमांडेंट ने बताया कि यहां शीघ्र ही प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की जाएगी...