लखीसराय, अगस्त 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। वर्षों से उपेक्षित और खंडहर में तब्दील बाजार समिति स्थित पुरानी पुलिस लाइन परिसर अब एक नए और सक्रिय रूप में सामने आया है। बिहार होम गार्ड के पूर्णिया जिले से चयनित 166 जवानों के प्रशिक्षण के लिए इस परिसर को विशेष रूप से विकसित कर होम गार्ड प्रशिक्षण केंद्र के रूप में परिवर्तित किया गया है। इस कदम से न केवल सुरक्षा व्यवस्था को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। शनिवार को होम गार्ड कमांडेंट अखिलेश ठाकुर लखीसराय पहुंचे और प्रशिक्षण केंद्र की तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षक राम जी प्रसाद के नेतृत्व में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया और प्रशिक्षण की गुणवत्ता व आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। ठाकुर ने बताया कि वर्षों से ब...