गंगापार, मई 28 -- महुआंवकला हंडिया मार्ग पर बने बिना रेलिंग के जर्जर व बेहद पुराने पुलिया से कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है। पुलिया के मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से तमाम शिकायतें की, लेकिन फिलहाल अभी तक पुलिया का निर्माण या मरम्मत नहीं हो पाया। मांडा क्षेत्र के महुआंव कला ग्राम पंचायत से हंड़िया ग्राम पंचायत को जोड़ने के लिए एक प्राचीन व जर्जर पुलिया है। इस पुलिया से दोनों गावों की दूरी बेहद कम हो जाती है। बिना रेलिंग वाले इस जर्जर पुलिया से जब चारपहिया वाहन गुजरते हैं, तो पुलिया हिलने लगती है और सवारियों को भी काफी भय लगता है। रात में इस पुलिया से गुजरते समय अक्सर दोपहिया वाहन चालक बाइक सहित गिरकर घायल हो जाते हैं। दोनों ग्राम पंचायतों के तमाम लोगों व ग्राम पंचायत के प्रधानों व सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों व ...