छपरा, अगस्त 26 -- तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के शीतलपट्टी गांव में तरैया- उसरी मुख्य सड़क के बीच जर्जर पुलिया पर ही मरम्मत कर नये निर्माण दिखाने को लेकर मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने हो हंगामा किया । इस सम्बंध में उपस्थित ग्रामीणों में अच्छे लाल राय, रामलगन साह,ब्रजेश कुमार, रंजित साह,तूफान अंसारी ने बताया कि ये पुलिया पहले से ही काफी जर्जर थी। जर्जर पुलिया पर ही अभिकर्ता द्वारा बालू सीमेंट से प्लास्टर कर व पुरानी रेलिंग की मरम्मत कर दी गयी है। जब भी इस पुलिया से लोडेड वाहन जायेंगे तो पुलिया ध्वस्त हो सकती है। वहीं भविष्य में कोई अनहोनी घटना हो सकती हैं। उक्त लोगों ने बताया कि तरैया से उसरी जाने वाली सड़क में जर्जर पुलिया को मरम्मत कर नया निर्माण कार्य में दिखाया गया है। अगर शीघ्र ये पुलिया नये सिरे से नहीं बनी तो हम लोग डीएम के कार्याल...