कन्नौज, जनवरी 14 -- तालग्राम, संवाददाता। नगर के मोहल्ला पंडनटोला में स्थित लगभग 40 वर्ष पुरानी पानी की टंकी अब नगरवासियों के लिए गंभीर खतरे का कारण बनती जा रही है। समय के साथ इसकी संरचना पूरी तरह कमजोर हो चुकी है। हाल ही में की गई तकनीकी जांच में टंकी की हालत अत्यंत जर्जर पाए जाने के बाद जल निगम ने इसे असुरक्षित घोषित कर दिया है। इसके मद्देनज़र शासन ने नगर की पेयजल व्यवस्था को स्थायी और सुरक्षित बनाने के लिए दो नई आधुनिक पानी टंकियों के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है। इन टंकियों के निर्माण पर कुल 18.73 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। अल्ट्रासोनिक टेस्ट में खुली पोल बुधवार को फर्रुखाबाद जल निगम नगरीय के अवर अभियंता तरुण कुमार शर्मा ने अपनी तकनीकी टीम के साथ तालग्राम स्थित पंडनटोला पानी टंकी की अल्ट्रासोनिक कंक्रीट टेस्ट मशीन से गहन...