गाज़ियाबाद, अक्टूबर 30 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में एक मकान से मिले पौने तीन करोड़ रुपये के पुराने नोटों के मिलने के मामले में पुलिस गिरोह के सरगना तक पहुंच गई है। अब पुलिस नोटों को बदलवाने वाले की तलाश में जुटी है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है। लगभग नौ साल पहले नोटबंदी के बाद से पुरानी करेंसी मिलने का सिलसिला अभी तक जारी है। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में पुलिस ने सूचना के आधार पर 28 अक्तूबर को एक मकान से पौने तीन करोड़ रुपये की पुराने नोटों की करेंसी के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया था। शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह गिरोह पुराने नोटों के बदलवाने का काम करता है। गिरोह का सरगना कई प्रदेशों से पुराने नोटों को जमा कर रहा है। नोटो के शालीमार गार्डन स्थित मकान में जमा किया जा रहा था। जल्द ही...