सीवान, मई 26 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के मोरा खास गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर एक वृद्ध को मारपीट कर घायल कर दिया गया है। इस मामले में घायल वृद्ध राजेन्द्र सिंह के आवेदन पर रविवार को थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें उसने अपने गांव के छह लोगों सत्यनारायण पंडित, हरेन्द्र पंडित, आनन्द पंडित, मुन्ना पंडित, माया देवी व पार्वती देवी को आरोपित किया है। घटना 19 मई की है। सभी पर उसने रॉड, खंती, फरसा, लबादा से मारपीट करने, देसी कट्टा से फायरिंग करने, बम फोड़ने, गले से करीब डेढ़ लाख रूपये कीमत का सोने का चेन छीन लेने तथा पॉकेट से एक लाख रूपये निकाल लेने का आरोप लगाया है। मारपीट में घायल होने पर उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इलाज कराकर लौटन...