रांची, अगस्त 30 -- रांची। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने की मांग की है। सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल और महामंत्री विनोद कुमार जैन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन, अग्रवाल समाज के जनक और समाजवाद के प्रवर्तक थे। जिन्होंने एक रुपया और एक ईंट के सिद्धांत का पालन करते हुए सेवा कार्य किया। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर करने से करोड़ों अग्रवालों का सम्मान बढ़ेगा। यह महाराजा अग्रसेन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर करने की मांग की है। भारत सरकार ने युद्धपोत का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रख...