नई दिल्ली, जून 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पुरानी दिल्ली में बाजारों के फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। उन्हें कब्जामुक्त कराकर मरम्मत कराई जाएगी, साथ ही टूट चुकी सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, पुलिस समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चांदनी चौक से लेकर सदर बाजार तक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को जाम, अतिक्रमण, सड़कों में गड्ढे, लटके बिजली के तारों की समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि चांदनी चौक के ऐतिहासिक वैभव की पुनर्स्थापना कराई जाएगी। लाल किला के पास स्थित गौरीशंकर मंदिर से निरीक्षण शुरू किया गया और सदर बाजार के बारह टूटी चौक तक हाल जाने गए। इस दौरान मुख्य रूप से फुटपाथों और सड़कों पर किए गए अतिक्रमण पर नाराजगी जताते हुए उन्हों...