रुद्रपुर, अगस्त 17 -- खटीमा। उत्तराखंड कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमेश राठौर (बॉबी) ने शहर के बीच डंपिंग जोन बनाने का विरोध किया। उन्होंने मामले का समाधान नहीं होने पर आंदोलन को चेताया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राठौर ने कहा कि डंपिंग जोन को पुरानी तहसील में बना दिया गया है जहां प्रतिदिन ग्रामीण अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए आते हैं। यही नहीं, बगल में ही शहीद स्मारक भी है, जहां उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की प्रतिमाएं स्थापित हैं। ऐसे पवित्र और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में कूड़ा फेंके जाने से चारों ओर दुर्गंध फैल रही है। जिससे आमजन और श्रद्धालुओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...