बांका, मई 22 -- बांका। एक संवाददाता जिले के ऐतिहासिक स्थल पुरानी ठाकुरबाड़ी में आगामी 26 मई से 28 मई 2025 तक तीन दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन के तहत श्री गणेश जी, माता पार्वती जी एवं नंदी जी महाराज की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा। धार्मिक कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में हर दिन प्रातः 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक विविध आध्यात्मिक गतिविधियां संपन्न होंगी। इस शुभ अवसर पर जगद्गुरु रामानुजाचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज स्वयं उपस्थित रहेंगे और अपनी दिव्य वाणी से श्रीराम कथा का अमृतपान कराएंगे। आयोजन का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक चेतना का विस्तार, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण तथा जनमानस में भक्ति और श्रद्धा का संचार करना है। इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन वीणा सेवा सम...