बांका, मई 5 -- बांका। एक संवाददाता रविवार को बांका के पुरानी ठाकुरबाड़ी प्रांगण में सच्चिदानंद तिवारी की अध्यक्षता में आहुत एक अति आवश्यक बैठक में सर्वसम्मति से कई देवी-देवताओं के मूर्ति के पुनर्स्थापना का कार्यक्रम तय किया गया। मूर्तियों की पुनर्स्थापना समारोह पूर्वक आगमानंद जी महाराज की मौजूदगी में की जानी है। सबसे पहले 25 मई को दसविद्या स्नान के बाद 26 को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी और वेदी प्रतिष्ठा भी किया जाएगा। वहीं 27 को कलश स्थापना के साथ महास्नान के बाद 28 को गणेश जी, पार्वती माता और नंदी जी की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जाना है। बैठक में समाज के मदन झा, अमर मिश्रा, कमल घोष, अरुण सिंहा, राजेंद्र झा, विक्की आजाद समेत कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...