प्रयागराज, मई 18 -- झूंसी। पेंशनरों व व्यापारियों ने एसबीआई के चेयरमैन को पत्र लिखकर पुरानी झूंसी में भी बैंक की शाखा खोलने की मांग की है। वरिष्ठ नागरिक एमपी शुक्ला ने बताया कि एसबीआई की शाखा नई झूंसी में पुरानी जीटी रोड पर है जहां साधन नहीं चलता, इसलिए वहां जाने में बड़ी समस्या होती है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार शुक्ला का कहना है कि एसबीआई की शाखा न होने की वजह से सबसे अधिक समस्या पेंशनरों, बुजुर्गों को होती है। आवास विकास कॉलोनी के आसपास कहीं भी एसबीआई की शाखा खुल जाएगी तो काफी सहूलियत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...