बरेली, दिसम्बर 4 -- बरेली। बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। साथ ही बरेली सहित सभी 17 नगर निकायों में डिटेंशन सेंटर बनाने को कहा है। अब बरेली में पुरानी जिला जेल को डिटेंशन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने की तैयारी है। बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों पर पूरे प्रदेश में बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रोहिंग्या बांग्लादेशियों की सूची तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर और आईजी को प्रथम चरण में डिटेंशन सेंटर बनाने को आदेशित किया है। कमिश्नर के निर्देश के बाद डीएम बरेली ने भी तैयारी शुरू कर दी है। डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों के लिए डिटेंशन सेंटर बनाया जाएगा। अभी बरेली में पुरानी जिला जेल का जीणोद्धार हुआ है। 65.15...