सासाराम, जून 17 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के डीएम कॉलोनी के समीप उत्तरी लेन पर मंगलवार की अहले सुबह डंफर व ट्रैक्टर के बीच सीधी टक्टर हो गई। जिसमें डंफर पर सवार चालक व खलासी जख्मी हो गए। जबकि टैक्टर चालक भी चोटिल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी अस्पताल भेजा। दुर्घटना के बाद पुरानी जीटी रोड का एक लेन जाम हो गया। एक लेन पर करीब दो घंटे तक वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...