प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज। त्योहारों का सीजन शुरू होते ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। इसी बीच बाट-माप विभाग ने ग्राहकों को सही वजन और मूल्य पर सामान उपलब्ध कराने के लिए विशेष निगरानी अभियान तेज कर दिया है। त्योहारों का मौसम आते ही चौक, कटरा, सिविल लाइंस, जार्जटाउन और खुल्दाबाद के बाजारों में खरीदारी तेज हो गई है। इसी बीच नापतौल विभाग ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि यदि किसी ने पुरानी जीएसटी दरों पर सामान बेचा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...