मुंगेर, सितम्बर 21 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीएम राजीव रोशन की अध्यक्षता में की गई। बैठक में प्रतिमा विसर्जन से जुड़े समय सीमा को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही सभी प्रतिमाओं के समय सीमा तय करते हुए उन्हें मनी नदी और जोड़ी पोखर में विसर्जित करने को कहा। एसडीएम ने केंद्रीय विसर्जन कमेटी का गठन किया गया। जिसमें योगेश्वर गोस्वामी, राजकिशोर केशरी, मनोज कुमार रघु, संजीव कुमार, प्रशांत कुमार, रजनीश झा, ईशु यादव समेत अन्य को शामिल किया गया है। सभी प्रतिमाओं को क्रमवार तरीके से लाइन में लगकर विसर्जन यात्रा में शामिल होने का निर्देश दिया। सभी प्रतिमाओं का विसर्जन 4 अक्तूबर की देर शाम तक किसी भी हाल में करने के निर्देश दिए गए। बैठक में निर्णय किया गया कि व...