नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- दिल्ली के लाल किला पर सोमवार शाम हुए ब्लास्ट में कंझावला इलाके में रहने वाले पंकज जैन की भी मौत हो गई। पंकज कैब चालक था, उसके परिवार में पिता राम बालक, मां, भाई और दो बहनों शामिल थीं। पंकज का शव लेने के लिए लोक नायक अस्पताल पहुंचे उसके रिश्तेदार निकेश ने बताया कि पंकज के पड़ोसी दीपक गुप्ता को अपने पैतृक गांव एक रिश्तेदार की शादी में जाना था। जिसके लिए उन्होंने पंकज को रेलवे स्टेशन चलने के लिए कहा था। पंकज उन्हें लेकर सोमवार दोपहर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद कभी भी घर नहीं लौट सका। दीपक को छोड़ कर जब पंकज घर की ओर लौट रहा था, इसी दौरान वह ब्लास्ट की चपेट में आ गया। पुलिस ने उसकी मौत की सूचना परिजनों को दी। निकेश ने बताया कि पकंज की मां उसके इंतजार में गेट की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। पंकज के पिता अस्थमा औ दिल के मरी...