देवघर, मई 12 -- मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पुरानी चिहुंटिया गांव के एक ही जगह पर अवस्थित मां मनसा मंदिर, शिव-पार्वती मंदिर और हनुमान मंदिर में शनिवार की रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर अंदर रखा दान पेटी की चोरी कर ली। इस संबंध में ग्रामीणों ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया। आवेदन प्राप्त होते ही थाना प्रभारी तरुण बाखला सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली। मौके पर ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात को अज्ञात चोरों ने तीनों मंदिर का ताला तोड़कर अंदर रखा दान पेटी की चोरी कर लिया। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और दान पेटी गायब है तो इधर-उधर खोजबीन करने लगा। इस दौरान मंदिर से सटे बगल के खेत में दान पेटी को फेंका देखा। जहां दान पेटी के अंदर रखा सारा प...