लातेहार, दिसम्बर 13 -- बेतला, प्रतिनिधि। पीटीआर प्रबंधन द्वारा बेतला रेंज कार्यालय के वर्षों पुरानी चहारदीवारी पर नए भवन का निर्माण कराते देख आसपास के लोग काफी हैरान हैं। इसबारे में बेतला के चिंताहरण सिंह,सुनिल सिंह, गोरख सिंह,साबिर हुसैन,जावेद अंसारी,वसीर मियां आदि ग्रामीणों ने कहा कि उक्त भवन निर्माण में जिस कदर पुराने और नए ईंटों का उपयोग किया जा रहा है,उससे भवन निर्माण की गुणवत्ता और टिकाऊपन दोनों संदिग्ध हैं।वहीं भवन निर्माण करा रहे वनपाल संतोष सिंह ने विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश से कार्यालय परिसर स्थित वर्षों पुराने काफी जर्जर और उपयोग विहीन पुराने भवन को ध्वस्त कर वहां पर नया स्टोर रूम का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने की बात कही।इस संबंध में उन्होंने विस्तृत कुछ भी बताने में असमर्थता जताई।नतीजतन रेंज कार्यालय की पुरानी चहारदीवा...