रुद्रपुर, दिसम्बर 2 -- रुद्रपुर। मुख्य बाजार स्थित शोरूम में घड़ी चोरी का मामला सामने आया है। शॉप मालिक ने बाजार पुलिस चौकी में दी तहरीर में बताया कि सोमवार की शाम एक व्यक्ति अपनी पुरानी घड़ी रिपेयर कराने आया था। आरोप है कि दुकान में मौजूद लोगों को चकमा देकर युवक फास्ट ट्रैक कंपनी की घड़ी चोरी कर फरार हो गया। घड़ी की कीमत करीब 6 हजार 395 रुपये बताई गई है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। बाजार चौकी प्रभारी जितेंद्र खत्री ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...