मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी गुदरी रोड से 19 वर्षीय युवती दो दिन से लापता है। वह रविवार को घर से गुस्सा होकर निकली थी। सोमवार को उसके पिता ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया है कि लापता होने से पूर्व उसे डांटा गया था, जिसके बाद वह गुस्सा होकर घर से निकल गई थी। काफी देर तक नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अनहोनी की आशंका को लेकर परिवार चिंतित है। इधर, नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर लापता छात्रा की खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...