मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी गुदरी इलाके से एक किशोरी दो दिनों से लापता है। वह बीते सोमवार सुबह स्कूल जाने की बात बोलकर घर से निकली थी। शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि दो दिनों से स्कूल बंद है। इसके बाद उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। मामले में उसके पिता ने नगर थाने में केस दर्ज कराया है। इसमें अज्ञात पर बहला फुसला कर शादी या बेचने की नीयत से बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। इधर, नगर थाने के प्रभारी थानेदार रविकांत कुमार ने बताया कि एफआईआर के आधार पर उसकी खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...