नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- पुराने वाहनों को चलाना अब और भी महंगा होने वाला है। कुछ दिन पहले ही सरकार ने रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल चार्ज बढ़ाए हैं और अब पुराने वाहनों के फिटनेस टेस्ट के भी चार्ज बढ़ाने पर विचार हो रहा है। जानकारी के मुताबिक 20 साल से ज्यादा पुरानी कार का फिटनेस टेस्ट करवाने में 2600 रुपये का खर्च आएगा। वहीं अगर 15 साल से ज्यादा पुराने ट्रक या बस का फिटनेस टेस्ट करवाना है तो 25 हजार रुपये तक दने पड़ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सड़क परिवहन मंत्रालय ने फिटनेस टेस्ट में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है। नए नियम के मुताबिक पुराने वाहनों का फिटनेस टेस्ट जरूरी हो गा और इसके लिए पहले से ज्यादा फीस भी देनी होगी। ऐसे में अब वाहन मालिकों की जेब ढीली होने वाली है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार चाहती है कि लोग ज्यादा पुराने वाहन न...