कौशाम्बी, अक्टूबर 7 -- जिले में हाईवे पर स्थित दो प्रमुख थाने सैनी व कोखराज सुरक्षा व्यवस्था में अहम भूमिका निभाते हैं। विडंबना यह है कि इन दोनों थानों की पुलिस अब भी लगभग आठ से 10 वर्ष पुरानी गाड़ी टाटा सूमो के भरोसे गश्त करने को मजबूर है। ऐसे में हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आपराधिक गतिविधियों में आधुनिक तकनीक और तेज रफ्तार वाहनों का इस्तेमाल कर अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में इनकी धर-पकड़ के लिए पुलिस को भी तैयार हो चाहिए। लेकिन, सैनी व कोखराज थानों की पुलिस के पास अब भी धीमी रफ्तार व बार-बार खराब होने वाली पुरानी टाटा सूमो उपलब्ध हैं। हाईवे से ही पशु तस्करी समेत मादक पदार्थों की भी तस्करी की जाती है। इलाकाई लोगों का कहना है कि कई बार पुलिस की ये गाड़ियां अपराधियों के वाहनों का पीछा नहीं कर पाती और अपराधी ...