नई दिल्ली, जुलाई 4 -- दिल्ली सरकार ने 10-15 पुरानी गाड़ियों पर बैन लगाने के फैसले को वापस ले लिया है। यानी अब पेट्रोल पंप पर पुरानी कारों को भी ईंधन मिलेगा। अब उम्र के आधार पर कारों पर बैन नहीं लगेगा। ये दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी मानी जा रही है। इससे पहले फैसला लिया गया था कि एक जुलाई से 10-15 साल पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल पंप पर ऊंधन नहीं दिया जाएगा और इन पर बैन लगा जिया जाएगा। इस फैसले पर लोग नाराजगी भी जाहिर कर रहे थे जिसके बाद सरकार ने इस फैसले पर यू टर्न ले लिया। हालांकि आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने पुरानी गाड़ियों को दिल्ली में बैन करने के पीछ बीजेपी की बड़ी साजिश बताई है। दिल्ली आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी के मंत्री मनजिंदर स...