नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले और उसके बाद सरकार की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष की प्रतिक्रिया बेहद सधी हुई रही है। आतंकवाद के खिलाफ सभी पार्टियां एकजुट होकर हर कदम पर सरकार के साथ खड़ी हैं। वहीं, सशस्त्र बलों की कार्रवाई की सराहना करते हुए उनका पूरा समर्थन किया है। यह सही है कि आतंकवाद के मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है। सभी राजनीतिक दल खासकर विपक्ष ने राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया है। विपक्षी दलों ने यह समानता आपस में बात करके तय की है। क्योंकि, विपक्ष पुलवामा हमला और उसके बाद हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर हुई गलतियों को नहीं दोहराना चाहता था। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुए पुलवामा आतंकी हमले के वक्त विपक्ष ने सशस्त्र बलों के बलिदान के जबरदस्त राजनीतिकरण पर दुख जताया था।...