गंगापार, जनवरी 30 -- थाना क्षेत्र के डीहा गांव में कुछ दिन पूर्व खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हो गया था।उसी खुन्नस को लेकर बुधवार सुबह राममणि यादव पुत्र फूलचंद्र यादव घऱ से कहीं जा रहे थे।इसी दौरान डीहा बारी के समीप दूसरे पक्ष के नीरज यादव,आनंद यादव और अंतेश यादव रोककर गाली देने लगे।मना करने उक्त लोग लाठी डडें से मारने पीटने लगे।जिससे राममणि को चोटें आई।आस-पास के लोगों ने किसी तरह राममणि को बचाकर घर ले गये।इसी बीच लोग असलहो से लैश होकर घर पहुंचे और महिलाओं को धमकाया कि कहीं शिकायत किया तो जान से हाथ धोना पडेगा।रामणि के बेटे अमित यादव की तहरीर पर उक्त एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।दूसरे पक्ष के नीरज कुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।नीरज की तहरीर ...