मधेपुरा, जुलाई 20 -- आलमनगर एक संवाददाता। रतवारा थाना क्षेत्र के किशनपुर-रतवारा पंचायत अंतर्गत मुरौत के पास पुरानी कोसी नदी में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना शनिवार की शाम करीब चार बजे का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया गया कि मुरौत वार्ड 13 निवासी छट्ठू सिंह की नतनी सोनिया कुमारी (12) शनिवार की शाम करीब चार बजे शौच करने गांव के बगल से गुजरी पुरानी कोसी नदी किनारे गयी थी। काफी देर बाद भी घर वापसी नहीं होने पर परिजनों ने उसे ढूंढने लगा। ढूंढने के दौरान करीब छह बजे शाम उक्त पुरानी नदी से उसका शव बरामद हुआ। शव के मिलते ही परिजनों में कोहराम मचाने लगी। मृतिका पुरैनी थाना क्षेत्र के भटौनी निवासी स्व. मंटू सिंह की पुत्री बतायी गई। किशोरी की मौत पर राजद नेता इं. नवीन कुमार निषाद, मुखि...