गुड़गांव, मार्च 4 -- गुरुग्राम। खेल विभाग की ओर से जिले में पुरानी के साथ अब नई खेल नर्सरियां शुरू करने की तैयारी की है। खेल विभाग की ओर से अप्रैल माह में नर्सरियां शुरू करने के लिए मार्च में आवेदन लिए जाएंगे। जल्द ही इसकी तिथि जारी कर दी जाएग। इससे खिलाड़ियों की नई पौध तैयार करने में आसानी मिलेगी। निकाय चुनाव खत्म होते ही खेल नर्सरियां के लिए आवेदन शुरू हो सकते हैं। खेल विभाग के अनुसार गुरुग्राम निजी से लेकर सरकारी खेल नर्सरियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। जिले में पिछले साल 70 संस्थानों को खेल नर्सरियां अलॉट हुई थी। स्कूलों में वार्षिक परीक्षा को लेकर फरवरी-मार्च में खेल नर्सरियांबंद हैं। इनमें काफी खेल नर्सरियां अप्रैल में दोबारा नए सत्र में शुरू हो सकती हैं। साथ ही नई खेल नर्सरियां शुरू करने के लिए भी मार्च में आवेदन प्रक्रिया होने के संके...