हरिद्वार, अप्रैल 5 -- पुरानी कुंडी के पास गंगा में बग्गी से बड़ी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है। इसे लेकर मातृसदन की ओर से अवैध खनन की वीडियो और फोटो भी जारी किए गए हैं। मातृ सदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद ने बताया कि पुरानी कुंडी में बग्गियों से गंगा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है। कहा कि यह कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। बताया कि पुरानी कुंडी के पास गंगा में सैकड़ों बुग्गियां उतार कर अवैध खनन सामग्री निकल जा रही है। आरोप लगाया कि बुग्गियों के माध्यम से अवैध खनन सामग्री पास के ही स्टोन क्रशरों पर भेजी जा रही है। मातृसदन की ओर से अवैध खनन की वीडियो और फोटो जारी किए गए तो इसके कुछ समय बाद पुलिस ने मौके पर अवैध खनन रुकवा दिया लेकिन स्टोन क्रशन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। अवैध खनन सामग्री को लेकर मातृसदन ने स्टोन क्रे...