नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- आज के समय में सेकेंड हैंड कार लेना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है, क्योंकि कम कीमत में अच्छी क्वॉलिटी की गाड़ियां मिल जाती हैं। लेकिन, अगर जांच-परख के बिना कार खरीद ली, तो आगे चलकर यह सस्ती डील महंगी पड़ सकती है, तो आइए पुरानी कार खरीदने से पहले ध्यान रखने वाली 10 सबसे अहम बातें जानते हैं, जो आपको एक समझदार खरीदार बनाएंगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति के स्टॉक में खड़ी रह गई ये कार, अक्टूबर में एक भी ग्राहक नहीं मिला1- कार की बाहरी और अंदरूनी हालत देखें सबसे पहले कार को अच्छे से देखें कि क्या कहीं डेंट, जंग या पेंट में फर्क तो नहीं है? अंदर से सीट, डैशबोर्ड, स्टीयरिंग और कंट्रोल्स की हालत जांचें। एक अच्छी तरह मेंटेन की गई कार बाहर से ही भरोसा दिला देती है। 2- इंजन और परफॉर्मेंस की ...