नोएडा, अगस्त 18 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। कम कीमत में पुरानी कार दिलाने के नाम पर कारोबारी के सवा सात लाख रुपये हड़पने के मामले में न्यायालय के आदेश पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ फेज वन थाने में केस दर्ज हुआ है। आरोपियों ने पीड़ित को बेची गई कार किसी और को बेच दी है। रुपये वापस मांगने पर आरोपी धमकी दे रहे हैं। सेक्टर-8 स्थित बांस बल्ली मार्केट निवासी आलेनवी ने न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि वह ट्रेडिंग का काम बीते कई सालों से कर रहा है। उनका साथी दिल्ली निवासी सिद्धांत सक्सेना लेखाकार होने के साथ-साथ पुरानी कार खरीदने और बेचने का काम करता है। उसने जून 2023 में आलेनवी को दोस्त से पुरानी मर्सिडीज बेंज कार दिलाने के लिए बोला। सिद्धांत ने कार का 12 लाख रुपये में सौदा कराया। छह माह तक कोई भी खराबी आने पर ठीक कराने का वादा किया।...