लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, संवाददाता।। विभूतिखंड कोतवाली में युवक ने पुरानी कार दिलाने का झांसा देकर 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। संतकबीरनगर निवासी अनिकेत मौर्या ने पुरानी कार खरीदने के लिए ई-कामर्स वेबसाइट सर्च की थी। इस दौरान उन्हें हिना खान नाम की आईडी से एक पोस्ट नजर आई। कार की फोटो भी अनिकेत को भेजी गई। कार पसंद आने पर अनिकेत ने हामी भर दी। साथ ही दस हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। 16 जून को कार की चाभी देने के लिए अनिकेत को विभूतिखंड बुलाया गया, जहां 20 हजार रुपये नगद लेने के बाद कार की चाभी और पेपर देने की बात एक युवक ने कही। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी युवक नहीं आया। संदेह होने पर पीड़ित ने कई बार युवक को कॉल मिलाई। फोन रिसीव नहीं हो रहा था। इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा र...