रामपुर, अप्रैल 13 -- पुरानी कहासुनी को लेकर पड़ोसी ने युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। घायल के पिता की और से तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना क्षेत्र के गांव मुटियापुरा निवासी मोहम्मद दीन का आरोप है कि ग्यारह अप्रैल को पुत्र वसीम को पड़ोस में रहने वाले उमर, जीशान, पुरानी कहासुनी और कोई शक होने पर रास्ते से अपने घर में खींचकर ले गए। और उसे बंधक बनाकर उमर, जीशान, भूरी सहित तीनों ने मिलकर वसीम को बुरी तरह से मारपीटकर घायल कर दिया। जानकारी मिलने पर घायल के पिता अपने साले सखाबत, इश्तयाक को लेकर उमर के घर पहुंचे तो, देखा कि पुत्र वसीम बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। वह अपने पुत्र को उमर के घर से उठाकर अस्पताल इलाज के लिए ले गए। घायल के पिता मोहम्मद दीन ने उमर, जीशान, भूरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...