मुरादाबाद, जुलाई 5 -- थाना पुलिस ने प्रतिबंधित पुरानी करेंसी से नए नोट बदलने के आठवें आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 18 मई को थाना डिलारी क्षेत्र गांव होस पुरा की पुलिया के पास रात्रि लगभग 2:00 बजे पुरानी करेंसी से नए नोट बदलने को लेकर सक्रिय गिरोह मेरठ की पार्टी से डील कर रहे थे, तभी चेकिंग के दौरान गश्ती पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में कार सवारों को दबोच लिया, कार की डिग्गी खोल कर देखा तो, दो प्लास्टिक के कट्टों में भरे लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक प्रतिबंध पुरानी करेंसी पुलिस ने बरामद की, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्रतिबंधित पुरानी करेंसी दिल्ली स्थित किसी बैंक में नोट बदलने का काम काफी समय से कर रहे थे, तीन आरोपितों को मौके से दबोच कर, पुलिसकर्मियों ने विक्की गौतम, यासीन, मोहम्मद रियाज, को ...