अमरोहा, जून 27 -- मोहर्रम के जुलूसों का संचालन करने वाली संस्था अंजुमन तहफ्फुज-ए-अजादारी की चुनाव प्रक्रिया इस साल भी पूरी नहीं हो सकी है। मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। लिहाजा, डीएम निधि गुप्ता ने बीते साल गठित की गई छह सदस्यीय कमेटी की निगरानी में ही इस बार भी मोहर्रम के जुलूस निकालने पर अपनी संस्तुति दी है। इस साल भी सभी जुलूस जिया एजाज नकवी, लियाकत अली, बाकर रजा नकवी, नदीम नकवी, शहजाद रजा व कासिम जैदी की निगरानी में निकाले जाएंगे। जुलूस का संचालन डीएम स्तर से गठित इसी कमेटी द्वारा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...