देहरादून, फरवरी 24 -- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी का गठन देहरादून, मुख्य संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की सोमवार को बैठक हुई। बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। तय हुआ कि राज्य भर के कर्मचारियों को पुरानी एसीपी का लाभ सुनिश्चित कराने को दबाव बनाया जाएगा। विकास भवन देहरादून सभागार में हुई बैठक में अध्यक्ष डा. विनोद चौहान ने कहा कि पुरानी एसीपी का लाभ देने की मांग कर्मचारी लंबे समय से कर रहे हैं। सातवें वेतनमान की इस विसंगति को दूर किए जाने को लंबे समय से दबाव बनाया जा रहा है। अब आठवें वेतनमान की तैयारी हो रही है। ऐसे में तत्काल पुरानी एसीपी का लाभ सुनिश्चित कराया जाए। कर्मचारियों को 10, 16 और 26 वर्ष पर पुरानी एसीपी का लाभ दिया जाए। जिन संवर्ग में प्रमोशन के सीमित अवसर हैं, वहां एसीपी ...