देहरादून, अगस्त 26 -- पुरानी एसीपी का लाभ देने की कर्मचारियों की मांग पर शासन स्तर पर फिर कार्रवाई आगे बढ़ी है। वित्त विभाग ने सभी विभागों से विस्तृत ब्यौरा मांगा है। सातवें वेतनमान में एसीपी की व्यवस्था बदल गई थी। इससे कर्मचारियों को बड़े स्तर पर नुकसान हो रहा था। कर्मचारियों को पहले की तरह 10, 16, 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नत पद का वेतनमान दिए जाने की मांग की जा रही थी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी ने बताया कि कई वर्षों से राज्य कर्मचारियों को पूर्व की भांति 10, 16, 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नत पद के वेतनमान को एसीपी के रुप में दिए जाने की मांग की जा रही है। पूर्व में भी शासन स्तर से प्रयास हुए, लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। विभागों से योजना लागू किए जाने पर अतिरिक्त व्यय का आंकलन करने को कहा गया है। वर्ष 2016-...