रामपुर, जुलाई 8 -- नगर के ईदगाह मोहल्ला वार्ड संख्या 6 में जलभराव की समस्या फिर सामने आई है। बारिश के चलते कई घरों में नाली का पानी घुस गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी जितेन्द्र जोशी, लईक, नरेश जोशी, धर्मवीर जोशी, रोहित और छेनू ने बताया कि नाली निर्माण में लापरवाही बरती गई है। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है, और हर बार बहाना बनाकर टाल दिया जाता है। मोहल्ले के लोगों ने जल्द समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...