शिमला, दिसम्बर 15 -- शिमला जिला में आग की दो अलग-अलग घटनाओं में भारी नुकसान हुआ है। पहली घटना रामपुर क्षेत्र की है, जहां एक नव-निर्मित मंदिर आग से पूरी तरह नष्ट हो गया। जबकि दूसरी घटना शिमला शहर के रिहायशी इलाके में हुई, जहां एक पुरानी इमारत जलकर राख हो गई। दोनों ही मामलों में राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार, पहली घटना रविवार की शाम को रामपुर उपमंडल के नोगवैली क्षेत्र के बाहली गांव में हुई। यहां टेरू नरेल मंदिर में अचानक आग लग गई। लकड़ी और चादर की छत से बने इस मंदिर का निर्माण परशुराम मंदिर समिति की ओर से किया गया था। इस पर करीब 10 लाख रुपये की लागत आई थी। आग इतनी भीषण थी कि मंदिर के अंदर स्थापित देवता की मूर्ति पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परशुराम मंदिर समिति के सदस्यों न...