नई दिल्ली, जून 5 -- अंडरगार्मेंट्स जैसे ही पुराने हो जाते हैं। काफी सारे लोग ऐसे अंडरगार्मेंट्स को किसी ना किसी को दान में दे देते हैं या फिर यूं ही फेंक देते हैं। खासतौर पर घर में पुरुषों के अंडरवियर और बनियान का किसी काम में इस्तेमाल नहीं होता है। लेकिन मान्यता है कि अपने अंडरवियर या बनियान को किसी को भी यूं ही नहीं देना चाहिए और ना ही कचरे में डालना चाहिए। ये दोनों ही काम आपके लिए बहुत हार्मफुल है। जान लें अंडरगार्मेंट्स को फेंकने या दोबारा से इस्तेमाल करने का तरीका।अंडरगार्मेंट्स को किसी को देने या फेंकने के नुकसान अगर आप पुराने अंडरगार्मेंट्स को यूं ही किसी को दे देते हैं या इस्तेमाल करने के बाद फेंक देते हैं तो संभल जाए। मान्यता है कि ऐसा करने से शरीर की पॉजिटिव एनर्जी चली जाती है। ये भी मान्यता है कि इससे आपका भाग्य उस इंसान के पास...